Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स (Lord’s Test) के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई नामों पर मंथन चल रहा है, लेकिन दो ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो हालिया फॉर्म और फिटनेस के हिसाब से टेस्ट टीम में जगह पाने के लायक नहीं हैं, फिर भी उन्हें मौका मिल सकता है। और इसका सबसे बड़ा कारण बन सकते हैं कप्तान शुभमन गिल।
इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

यहां बात हो रही है करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा की। करुण नायर ने भले ही एक समय तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में उन्होंने कुल 77 रन बनाए हैं। उनमे रन बनाने की भूख और निरंतरता दोनों की कमी साफ देखी गई है। तकनीकी रूप से भी वे स्पिन और स्विंग के खिलाफ जूझते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें : अय्यर, गायकवाड़, ईशान, तिलक, साईं…ASIA CUP 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल
इस फ्लॉप गेंदबाज को भी Lord’s Test में मौका
वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें, तो वे अपनी फिटनेस और लाइन-लेंथ दोनों को लेकर संघर्ष करते नजर आए हैं। पिछले कुछ महीनों में उनका इकोनॉमी रेट भी बढ़ा है और विकेट चटकाने की क्षमता भी घटी है। उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं दिख रही जो टेस्ट क्रिकेट की मांग होती है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक खेले दो टेस्ट मैचों में कुल 6 विकेट हासिल किये हैं।
क्यों मिल सकता है?
दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। ऐसे में गिल के दिल में प्रसिद्ध के लिए सॉफ्ट कार्नर जरूर होगा। इसके अलावा करुण नायर लम्बे समय के बाद भारतीय स्क्वाड में लौटे हैं। ऐसे में उन्हें कुछ और समय देना मैनेजमेंट के लिए बेहद जरुरी है। इसलिए माना जा रहा है कि ये दोनों ही खिलाड़ी खराब फॉर्म के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : नौकरी छोड़ी, प्लान नहीं था—पर हौसला था! जानिए कैसे खड़ा किया दिनेश अग्रवाल ने ₹17,000 करोड़ का इंडिया मार्ट