Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इसके बावजूद भारतीय टीम में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) खेलने के हक़दार नहीं थे, लेकिन कप्तान शुभमन गिल की उनपर मेहरबानी जारी है।
इन खिलाड़ियों पर उठ रहे हैं सवाल

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के लिए चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। खासतौर पर दो नाम ऐसे हैं जिनकी टेस्ट टीम में जगह पर लगातार सवाल उठते आ रहे हैं और वो नाम हैं करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर। क्रिकेट पंडितों से लेकर फैंस तक, हर कोई हैरान है कि ये खिलाड़ी लगातार मौके कैसे पा रहे हैं जबकि इनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें : महिला वन अधिकारी ने किया ऐसा काम, सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, बोले – ‘सलाम है ऐसे जज़्बे को’
करुण नायर लगातार फ्लॉप
करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया था, लेकिन उसके बाद उनका करियर ग्राफ ढलान पर रहा। हाल के समय में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर भी करुण ने टीम इंडिया में वापसी की है, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में उन्होंने कुल 77 रन बनाए हैं, जबकि टीम में कई युवा खिलाड़ी मौकों की तलाश में बैठे हैं।
वाशिंगटन सुंदर पर भी जारी है मेहरबानी
वाशिंगटन सुंदर को एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया जाता है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनकी उपयोगिता अब संदिग्ध होती जा रही है। न तो गेंद से निरंतर सफलता मिल रही है और न ही बल्ले से कोई बड़ा योगदान। सुंदर की गेंदबाजी न तो ऑफ स्पिन में कोई खास वैरिएशन दिखा रही है और न ही विकेट निकालने की धार दिख रही है। इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके मिलते जा रहे हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या ये ‘फेवरिटिज्म’ का मामला है?
यह भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच खिलाड़ी ने तोड़ा दम, पिता ने ही उतारा मौत के घाट