Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने जा रही है जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालते नजर आने वाले हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में उपकप्तान का पद शुभमन गिल को मिलने जा रहा है। लेकिन इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारत के कप्तान और उपकप्तान पद की जिम्मेदारी दो अन्य खिलाड़ी संभालते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद कौन हो सकता है भारत का कप्तान और उपकप्तान…
Champions Trophy के बाद बदल जाएंगे कप्तान,उपकप्तान!
दरअसल आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर हैं। लेकिन 9 मार्च को इस टूर्नामेंट के ख़त्म होने के साथ ही वह दोनों इस पद से हटाए जा सकते हैं। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि रोहित शर्मा की उम्र 37 साल हो गई है और वह बीते कुछ समय से लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं, जिसके चलते 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने के वजह से बीसीसीआई को काफी हेट मिल रहा है। इसके चलते उन्हें भी इस पद से हटाया जा सकता है।
ये दो खिलाड़ी संभालेंगे कप्तान, उपकप्तान की जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जो खिलाड़ी संभाल सकते हैं उनमें कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार कप्तान का पद श्रेयस अय्यर को मिल सकता है। वहीं उपकप्तान का पद अक्षर पटेल संभाल सकते हैं। चूंकि इस समय वह टी20 टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं।
इस सीरीज में मिल सकते है नए कप्तान और उपकप्तान
आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। भारतीय टीम को इस साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। मगर अय्यर और अक्षर का जैसा हालिया प्रदर्शन रहा है उसके अनुसार उन्हें मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: सूर्या नहीं, बल्कि टी20 फॉर्मेट का मंझा हुआ खिलाड़ी हैं ये दिग्गज, आकंड़े देखकर नहीं होगा यकीन