Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 117 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को विश्व कप 2023 के फाइनल में एंट्री दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विराट कोहली ने अपने करियर का 50 वां वनडे शतक लगाया था,जो वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा शतक है। जिसके बाद से पूरे क्रिकेट जकगत में इस बात की चर्चा तेज हो गई है की कौन सा बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का यह रिकार्ड तोड़ सकता है? इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने किया बड़ी भविष्यवाणी
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपना 50 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनियाँभर से बधाई मिल रही है। उनके इस कीर्तिमान के बाद से क्रिकेट जगत में इस बात की चर्चा भी बहुत तेज हो गई है,की कौन सा खिलाड़ी उनके इस रिकार्ड को तोड़ सकता है? इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके अनुसार पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम या फिर टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय दिग्गज विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ सकते है।
बहुत पीछे है दोनों खिलाड़ी
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने जिन दो खिलाड़ियों को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) के 50 शतकों के रिकार्ड को तोड़ने की भविष्यवाणी की है,वह दोनों ही खिलाड़ी इस मामले में अभी बहुत पीछे है। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अब तक 117 वनडे मैचों में कुल 19 शतक बनाए है,जो विराट कोहली के शतकों आधा भी नहीं है,जबकी शुभमन गिल ने 43 वनडे मैचों में कुल 6 शतक बनाए है। कामरान अकमल के अनुसार विराट का यह रिकार्ड कोई टॉप 3 बल्लेबाज ही तोड़ सकता है,उनके अनुसार कोई मध्यक्रम का बल्लेबाज नहीं तोड़ सकता है।