Team India: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दिया है। उनमें से कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए उनकी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन भी किया है। तो कई भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में वापसी की आस में बूढ़े हो गए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको आपको उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारतीय टीम में वापसी करने की आस में बूढ़े हो चुके है और उन्हें लंबे से रोहित शर्मा ने टीम में मौका नहीं दिया है।
Team India में खेलने की आस में बूढ़े हुए ये 2 खिलाड़ी
1. भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साल 2012 में जब करियर की शुरुआत की थी, तब स्विंग उनकी ताकत थी और आज भी उनकी यही ताकत है। भुवनेश्वर टेस्ट क्रिकेट में अपनी स्विंग गेंदबाजी साबित भी कर चुके हैं, लेकिन बदकिस्मती से भुवी चोटों के चलते कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 फ़ॉर्मैट में खेला था। जिसके बाद से ही 34 वर्षीय खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी की लगातार कोशिश कर रहा है। लेकिन रोहित शर्मा उन्हें टीम में वापसी करने का मौका नहीं दे रहे हैं।
2. अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के दांए हाथ के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बहुत जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और उपकप्तान रह चुके अजिंक्य रहाणे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2023 में वेस्ट इंडीज में खेला था। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाबजूद भी रहाणे को टीम में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। रोहित शर्मा उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे है।
यह भी पढ़ें: दशकों लंबे राजनैतिक करियर में नहीं लगा मनमोहन सिंह पर एक भी दाग, जानिये कितनी संपत्ति के थे मालिक