Team India: भारतीय टीम के लिए खेलना हर एक युवा खिलाड़ी का सपना होता हैं। टीम इंडिया (Team India) में कुछ ऐसे खिलाड़ी सामने आए है। जिन्होंने कड़ी मेहनत कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। इन खिलाड़ियों ने भारत के लिए प्रदर्शन भी बेहतरीन किया। लेकिन निजी जिंदगी में आलसपन और गलत हरकतों की वजह से उन्होंने अपना क्रिकेट करियर बर्बाद कर लिया। इसी कड़ी में आज हम आपको उन दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी हरकतों के कारण अपना करियर बर्बाद कर लिया है।
इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने बर्बाद किया खुद का करियर
1.पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बहुत ही शानदार तरीके से टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से सभी को अपना दीवाना बना लिया था। जल्द ही उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से होने लगी थी। लेकिन जल्द ही बुरी आदतों और अनुशासन की कमी की वजह से वो भारतीय टीम से दूर हो गए।आपको बता दें, शॉ पिछले 3 सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
शॉ अक्सर मौज मस्ती हुए नजर आते है। जिसके चलते उन्हें अब भारतीय टीम में मौका मिलना भी काफी मुश्किल है। शॉ ने 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 42.37 है। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने छह वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं। वनडे में उनका औसत 31.50 है। उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, लेकिन उसमें उनका खाता नहीं खुला।
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट जीतने के लिए बदतमीज के बाद बेईमान भी बने कंगारू, भारत को हराने के लिए बांग्लादेश से मिलाया हाथ
2.ईशान किशन
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौज मस्ती में बहुत आगे है। (Team India) ईशान भारतीय टीम के एक उभरता हुआ खिलाड़ी है। लेकिन बीसीसीआई की सलाह और अनुशासन की कमी के कारण वह लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी उपलब्धता दर्ज कराने की सलाह दी थी।
ईशान ने अपने आलसपन के चलते बीसीसीआई की इस सलाह का पालन नहीं किया और दुबई में पार्टी की, जिसके कारण उनका भारत लौटना मुश्किल हो गया है। किशन ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 78, वनडे में 933 और टी20 में 796 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा ईशान ने वनडे में एक शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: सिडनी में आखिरी बार खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, रोहित-विराट से पहले ले लेगा संन्यास