These 2 Players Of Team India Were Out Of T20 Series Against Australia

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला है. इस वर्ल्ड कप में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस वर्ल्ड कप के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले टीम से दो खिलाड़ी पहले ही बाहर हो गए हैं. आइए जानते हैं इन दोनों खिलाडियों के बारे में.

Team India से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी

Hardik Pandya And Rishabh Pant

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हैं. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पंड्या चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें बाकी बचे सभी मैचों से बहार होना पड़ा है. ऐसे में अब उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलना मुश्किल है. हार्दिक पूरी तरह से फिट नहीं हैं और माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज मिस कर सकते हैं. दूसरे खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant). पिछले साल दिसंबर में पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि, वह काफी हद तक ठीक हो चुके हैं और माना जा रहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब ये मुश्किल लग रहा है. वह अभी खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं.

वर्ल्ड कप जीतने की है उम्मीद

Team India

टीम इंडिया (Team India) इस साल अपने पुरे फॉर्म में लग रही है. टीम का हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. क्रिकेट फैंस एक बार फिर से टीम इंडिया से वर्ल्ड कप जीतने की आस लगा रहे है. टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. अब भारत का आखिरी लीग स्टेज मैच में 12 नवंबर को नीदरलैंड से मुकाबला होगा. जिसमें टीम इंडिया विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। एक बार फिर सेमीफइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने वाला है. आपको बता दें की वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफइनल में हराया था.

यह भी पढ़ें: अब इस समीकरण के साथ वर्ल्डकप सेमीफाइनल खेल सकती हैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान, समझें पूरा गणित

“समय बताएगा कि वह…” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद बोल्ट ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, सेमीफाइनल में होने वाली टक्कर को लेकर कही ये बात

"