Champions Trophy: शनिवार को भारतीय चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया। इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। इसके इतर दो ऐसे प्लेयर्स को स्क्वाड में चुना गया है, जिनका प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में कोई खास नहीं रहा है। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये खिलड़ी –
इन दो खिलाड़ियों को मिला किस्मत से मौका
1.यशस्वी जायसवाल:
टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन टी20 और टेस्ट क्रिकेट में काफी जबरदस्त रहा है। मगर अब तक उन्होंने वनडे प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है और सीधा उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। चयनकर्ताओं का यह फैसला फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है। उनके स्थान पर कई अन्य अनुभवी बल्लेबाजों को विकल्प मौजूद था, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया है।
यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, कलर्स के मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सींडेट, पलभर में तोड़ा दम
2.ऋषभ पंत:
टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मगर इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड में जगह दी जा रही है। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 31 वनडे में 33.5 की औसत से 871 रन बनाए हैं, जिसमें केवल 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी तरफ ईशान किशन के आंकड़ें काफी अच्छे हैं, लेकिन उन्हें भी चयनकर्ताओं ने इग्नोर कर दिया।
Champions Trophy के लिए भारतीय स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी