Melbourne Test
Melbourne Test

Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था। अब इस श्रृंखला का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न (Melbourne Test) में खेला जाना है। जिसे लेकर माना जा रहा है कि इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के ये दो दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

संन्यास का ऐलान करेंगे ये दो खिलाड़ी

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne Test) में खेला जाना है। ऐसे में माना जा रहा है कि रविचंद्र अश्विन के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस श्रृंखला के बीच में ही संन्यास की घोषणा कर सकते है। आपको बता दें, रोहित पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है और वो रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है।

वो जितने समय भी क्रीज़ पर बल्लेबाजी कर रहे होते है तो ऐसा लगता है कि वो किसी भी गेंद पर आउट हो सकते है जिसको देखते हुए वो संन्यास लेने का फैसला ले सकते है। अगर मेलबर्न में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकलते है तो वो इस टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की होगी एंट्री! BCCI ने किया कंफर्म, भारत के लिए बनेंगे तुरूप का इक्का

2. विराट कोहली

Virat Kohli

रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के बाद संन्यास ले सकते है। आपको बता दें, कोहली पिछले 5 सालों से टेस्ट क्रिकेट में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से वो संन्यास लेने का फैसला ले सकते है। विराट ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था जिसके बाद माना जा रहा है कि अब वो टेस्ट क्रिकेट छोड़ कर सिर्फ वनडे क्रिकेट में फोकस कर सकते है।

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फ़ाइनल, रोहित-गिल हुए बाहर, 3 दिग्गज खिलाड़ियों की एंट्री