Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर इस समय फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट में भारत की नई टीम मैदान पर उतर सकती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के खत्म होते ही दो दिग्गज खिलाड़ी अगले दिन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं और फिर कभी क्रिकेट नहीं खेलेंगे। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा माजरा….
Asia Cup 2025 के खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये दो खिलाड़ी

दरअसल, टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही 2025 (Asia Cup 2025) के मई महीने में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। रोहित ने 7 मई को अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, जबकि विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट से विदाई ली थी। इन दोनों दिग्गजों के फैसले ने फैंस को भावुक कर दिया था, क्योंकि भारतीय क्रिकेट ने पिछले एक दशक में इन्हीं दोनों के दम पर कई यादगार जीतें देखी हैं। अब दोनों वनडे क्रिकेट में सक्रिय है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी जल्द ही इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते है।
यह भी पढ़ें: एक साथ 5 खिलाड़ियों ने मैदान में तोड़ा दम, एक गेंद बनी मौत की वजह
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आपको बता दें, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन इस बार टी20 फॉर्मेट में किया जाना है, ऐसे में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना नामुमकिन है, क्योंकि वह पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है। ऐसे में हिटमैन और किंग कोहली की गैरमौजूदगी में मैनेजमेंट इस बार टूर्नामेंट में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा चेहरों को जगह दे सकता है।
सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह
सोशल मीडिया पर फैली यह खबर कि एशिया कप (Asia Cup 2025) खत्म होते ही दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से क्रिकेट छोड़ देंगे, महज अफवाह साबित हुई है। विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हकीकत यह है कि कोहली और रोहित ने सिर्फ टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया है और फिलहाल वह वनडे फॉर्मेट में सक्रिय है। हाल ही में किंग कोहली और हिटमैन की प्रैक्टिस करते हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिससे इन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की वॉच कलेक्शन ने छोड़ा कोहली को भी पीछे, जानें 1.32 करोड़ की घड़ी के धांसू फीचर्स