LSG: आईपीएल 2025 की नीलामी में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर उन्हें बड़ी उम्मीद के साथ अपनी टीम में शामिल किया लेकिन इन खिलाड़ियों ने टीम में आकर टीम की नैया डूबा दी. नाम बड़े और दर्शन छोटे कैसे होते हैं इन खिलाड़ियों ने इस बात को बखूबी साबित किया है.
पूरे सीजन ये खिलाड़ी अपनी टीम पर केवल बोझ बनते नजर आए हैं. आज हम लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के तीन ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो करोड़ों में तो खरीदे गए लेकिन करोड़ों वाला खेल नहीं दिखा पाए जिस कारण अगले साल इनका रिलीज होना तय है.
LSG: ऋषभ पंत
हाल ही में टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ बुरी तरह हर का सामना करना पड़ा जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत बड़े विलेन रहे. इस पूरे सीजन में उन्होंने अपने बल्लेबाजी से हर किसी को निराश किया. इस मैच में तो ऋषभ लापरवाही भरा शॉट खेलकर अपना विकेट गवा बैठे.
इस खिलाड़ी ने टीम के पूरे 27 करोड रुपए बर्बाद कर दिए हैं और टीम के इस फैसले को गलत साबित कर दिया है. 10 मैच के 9 पारियों में इस खिलाड़ी ने केवल 12.22 की खराब औसत से 110 रन बनाए हैं जिसमें हाईएस्ट स्कोर 63 रनों का रहा है, जिनका अगले साल रिलीज होना तय है.
रवि बिश्नोई
लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने इस सीजन रवि बिश्नोई को 11 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ रिटेन किया लेकिन इस खिलाड़ी ने भी हर मुकाबले के साथ टीम को धोखा देने का काम किया. लेग स्पिनर बिश्नोई अभी तक अपनी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए हैं जिनके पास विकेट चटकाने का कोई भी ठोस प्लान नजर नहीं आया.
आईपीएल के 6 मैच में इस खिलाड़ी ने घटिया गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 विकेट निकाले हैं और 261 लुटा दिए हैं, जिस कारण अगली नीलामी में किसी भी हाल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम इन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहेगी.
डेविड मिलर
आईपीएल 2025 में डेविड मिलर ने भी अपने फ्लॉप प्रदर्शन से टीम को काफी ज्यादा निराश किया है. लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने इस खिलाड़ी को 11 मैचो में मौका दिया लेकिन 153 रन बनाकर इस खिलाड़ी ने टीम की नया डूबा दी. इस दौरान उनका औसत बेहद ही खराब रहा जो आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के ऊपर सिर्फ और सिर्फ बोझ बन चुके हैं.
इस खिलाड़ी को नीलामी में टीम ने 7.5 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ जरूर खरीदा लेकिन अगले साल इन्हें हर हाल में रिलीज किया जा सकता है जिन्होंने इस सीजन टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी तोड़ दिया है.