These-2-Players-Will-Become-The-Captains-Of-All-Three-Formats-Of-Team-India-In-2025-Jai-Shah-Gave-A-Big-Responsibility

Team India: ये साल टीम इंडिया और उनके समर्थकों के लिए बेहद ही खास रहा है। क्योंकि इसी साल भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। जिसके बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल था। इस साल के खत्म होते होते फैंस इस बात की आस लगाए बैठे है की आने वाला साल भी भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार रहे। इसी बीच खबर आ रही है कि जय शाह ने 2025 में टीम इंडिया (Team India) के तीनों प्रारूपों के लिए कप्तानों के नाम फिक्स कर लिए है। जिसके बाद इन 2 खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

टेस्ट और वनडे में Team India की कमान संभालेगा ये खिलाड़ी

Team India
Team India

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बीते कुछ सालों से टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाले हुए है। बतौर कप्तान हिटमैन का करियर भी बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्डकप 2024 में चैंपियन बनाया है। जिसके बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

वहीं सलामी बल्लेबाज अभी भी ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे आगामी कुछ सालों तक क्रिकेट के इन दोनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

टी 20 में ये खिलाड़ी करेंगे Team India की अगुवाई

Team India
Team India

आपको बता दें, जुलाई 2024 में भारत और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने जिस टीम का ऐलान किया था। उसकी कमान सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। जिसके बाद से ही सूर्या को इस फॉर्मेट में हर एक सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी गई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि, आगामी कुछ मेगा इवेंट तक उन्हें ही भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी रहने दी जाएगी। हालांकि कुछ खेल एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इनकी जगह पर हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का कप्तान होना चाहिए।

कैसा रहा क्रिकेट करियर

Team India
Team India

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। दोनों ने क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को कई जीत दिलाई है। हिटमैन की बात करें तो उन्होंने सबसे ज्यादा 3 बार वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाई है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड है। साथ ही 2023 में ICC वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने।

वही स्काई की बात करे तो अपनी 360-डिग्री बल्लेबाजी शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। 2022 में उन्होंने ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। टी20 इंटरनेशनल में तेजी से रन बनाने वाले और 3 शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बने।

टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर टूटा भारतीय खिलाड़ी का दिल, सिर्फ 22 साल की उम्र में ही कर दिया संन्यास का ऐलान

"