Team India: टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी हैं। इन्हे देखने के लिए फैंस बेझिझक हजारों रूपये की टिकट खरीदकर स्टेडियम में पहुंच जाते हैं। मगर इन दोनों ही दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और अन्य दो प्रारूपों को भी वे जल्द ही अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में अब बीसीसीआई ने इनके उत्तराधिकारी तैयार करने शुरू कर दिए हैं।
जल्द ही संन्यास लेंगे विराट – रोहित
विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले साल फरवरी मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला भी उनके करियर की आखिरी रेड बॉल सीरीज साबित हो सकती है। क्योंकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की अंतिम द्विपक्षीय सीरीज है। यही वजह है कि फैंस की क्रिकेट के प्रति रूचि बनाए रखने के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के नए सुपर स्टार खिलाड़ी तैयार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित
ये दो युवा बनेंगे उत्तराधिकारी
टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को रोहित शर्मा और विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। दोनों ही युवाओं ने अपने छोटे से करियर में काफी सफलता हासिल कर ली है। उनके चाहने वाले अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में हैं। यही वजह है कि आने वाले समय में ये दोनों भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी बन सकते हैं।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
22 साल के यशस्वी जायसवाल ने अब तक खेले 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 58.07 की औसत से 1568 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भी उनके आंकड़े जबरदस्त हैं। दूसरी तरफ शुभमन गिल ने 29 टेस्ट मैचों में 2996 रन बनाए हैं। वहीं, 47 वनडे मुकाबलों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 58.2 की बेहतरीन एवरेज से 2328 है। इस दौरान गिल के बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका