IPL 2025: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। आपको बता दें, ये टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज ने हेड कोच गौतम गंभीर दो स्पिनर्स के साथ इंग्लैंड जा सकते हैं। खबरों की माने तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में फ्लॉप हुए इन दो खिलाड़ियों को मौका देने गंभीर, तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी….
2 स्पिनर्स के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे गौतम गंभीर!

दरअसल, भारतीय टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के खत्म होते ही इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच जून के महीने में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर केवल दो स्पिनर्स के साथ जा सकते है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इंग्लैंड की पिच स्पिनर्स के अपेक्षा तेज गेंदबाजी को ज्यादा सपोर्ट करती है। जिस कारण कोच ऐसा कर सकते है। और तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में पसरा मातम, इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन, पहलगाम हमले के बाद फिर से गम में डूबा देश
इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

अगर भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर दो स्पिनर्स के साथ जाती है, तो इसमें सबसे पहला नाम दिग्गज स्पिनर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का होगा। जड्डू का इंग्लैंड दौरे पर खेलना लगभग तय माना जा रहा है। वही दूसरे विकल्प की बात करें तो हेड कोच गौतम गंभीर स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं। सुंदर को जगह मिलना इसलिए पक्का माना जा रहा है क्योंकि वह निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का हुनर रखते हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कुछ शानदार पारियां खेली थी। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका दे सकता है।
आईपीएल 2025 में हुए फ्लॉप

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ये रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ये दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए है। ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों से फेल हो रहे हैं। अगर हम जड्डू के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 9 मैचों में 27 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। उनके बल्ले से 53 रनों की नाबाद पारी भी निकली है। इस दौरान उन्होंने 8 की इकॉनमी से सिर्फ़ 6 विकेट लिए हैं।
वहीं, हम सुंदर के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस सीजन अबतक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 की औसत और 159 की स्ट्राइक रेट से महज 51 रन ही बनाए है। इस दौरान उन्होंने 9 की इकॉनमी से सिर्फ 2 विकेट झटके है। अब ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले इन दोनों खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कौन खेलेगा आईपीएल 2025 का फाइनल? सुनिए सुनील गावस्कर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी