आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने जितने शानदार तरीके से इस सीजन की शुरुआत की, किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि यह टीम बुरी तरह फ्लॉप होगी. शुरुआत के कुछ मुकाबले अगर छोड़ दे तो टीम के खिलाड़ी अभी तक कुछ भी खास नहीं कर पाए हैं.
यही वजह है कि टीम की मालकिन काव्या मारण अगले साल किसी भी हाल में इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में नहीं जोड़ना चाहेगी, जिन्हें खरीद कर इस साल उन्हें 28 करोड़ का भारी भरकम नुकसान हुआ है. इन खिलाड़ियों से जिस तरह का खेल दिखाने की उम्मीद अभी तक की गई है, वह बिल्कुल इसके विपरीत बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं जिस कारण यह टीम प्लेऑफ से काफी दूर हो चुकी है.
SRH: ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड जिस तरह के घातक बल्लेबाज माने जाते हैं, उसे देखते हुए उन्हें 14 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रिटेन किया लेकिन पहले मैच को छोड़कर इस खिलाड़ी का बल्ला हर मैच में खामोश रहा जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक पांच मैंचो में वह केवल 148 रन ही बना पाए हैं, जिनके खराब परफॉर्मेंस ने अब काव्य मारण की चिंता बढ़ा दी है.
सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उसकी ओपनिंग बल्लेबाजी रही है जहां ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग से दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज भी सहम जाते हैं लेकिन अब यह दोनों ही खिलाड़ी लगातार अपना फ्लॉप शो दिखा रहे हैं.
अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा जिन्होंने पिछले सीजन 16 मैंचो में 484 रन बनाने का काम किया था, उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ कई धमाकेदार पारी खेली. यही वजह है कि आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 6.50 करोड़ से 14 करोड रुपए तक बढ़ोतरी के साथ रिटेन किया लेकिन उन्होंने टीम की उम्मीद पर बुरी तरह पानी फेर दिया.
पांच मैंचो में इस खिलाड़ी ने अभी तक 10.20 की खराब औसत से केवल 51 रन ही बनाए हैं. पिछली चार पारियों में वह केवल 27 रन बना सके हैं जो इस वक्त बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं. ओपनिंग में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की नाकामी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के बाकी बल्लेबाजों पर भी दबाव पड़ रहा है. यही वजह है की काव्या मारण इन खिलाड़ियों को रिटेन कर पछता रही है.