These 2 Strong Players Will Fill The Gap Of Rohit And Virat In Team India, They Are Big Names In The Cricket World

Team India: 29 जून की तारीख को दो चीजों की वजह से हमेशा याद किया जाएगा। एक वजह तो यै है कि इस दिन भारत दूसरी बार टी-20 का विश्वविजेता बना था, और दूसरी वजह ये है कि इसी दिन भारत के दो दिग्गजों ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी की टी-20 को अलविदा कहा था। अब शायद रोहित शर्मा और विराट कोहली की धमाकेदार जोड़ी आपको टी-20 क्रिकेट में ना दिखे लेकिन इस फॉर्मेट में उनके द्वारा खेली गई पारियां हमेशा फैंस की आंखों में जिंदा रहेंगी।

रोहित और विराट कोहली के जाने से अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इन दोनों सलामी बल्लबाजों की जगह कौन लेगा? भारतीय क्रिकेट में क्या कोई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इन दोनों की जगह लेने के लिए तैयार खड़े हैं? आईए जानते हैं।

कौन लेगा रोहित और विराट की जगह

Team India
Team India

विराट कोहली और रोहित शर्मा के जाने से भारत की टी-20 टीम (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है। लेकिन  एक ना एक दिन तो ये होना ही था। इसलिए बोर्ड चाहेगा कि जल्द से जल्द इन दोनों महान बल्लेबाजों की कमी को पूरा कर टी-20 की टीम (Team India) को मजबूत बनाया जाए। वैसे देखा जाए तो भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, इसलिए कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो रोहित और कोहली के स्थान के लिए दावेदारी कर सकते हैं।

लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो बिल्कुल रोहित और विराट जैसे ही खेलते हैं, उनकी तरह ही सोचते हैं और मजे की बात ये है कि ये उनके नंबर पर ही खेलते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की। ये दोनों बल्लेबाज रोहित और विराट की जगह लेने के लिए एकदम तैयार और सबसे ज्यादा फिट है। हालांकि अभी तक इन दोनों को ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं लेकिन जितने भी मौके मिले उनमें इन दोनों ने खुद को साबित किया है।

रोहित शर्मा की जगह लेंगे यशस्वी जायसवाल

Team India
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने समय समय पर दिखाया है कि वो टीम को पावरप्ले में एक मजबूत स्थिति प्रदान कर सकते हैं। मैच की पहली बॉल पर ही छक्का मारने का दमखम रखने वाले जायसवाल रोहित शर्मा की तरह ही बेबाक अंदाज में खेलते हैं। इनके टी-20 करियर की बात करें तो अभी तक जायसवाल ने भारत की जर्सी (Team India) में मात्र 17 मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 33.47 की औसत से 502 रन बनाएं है। इसके साथ ही अपने इस छोटे से करियर में ही उनके खाते में एक शतक और चार अर्धशतक भी दर्ज हैं।

कोहली की जगह लेंगे शुभमन गिल

Team India
Team India

दायं हाथ के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की क्लास से तो हर कोई वाकिफ है। इनके पास ऐसे ऐसे शॉट हैं जो किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं। गिल ओपनिंग करते हुए ना सिर्फ रनों की रफ्तार तेज करते हैं बल्कि वो ज्यादातर शॉट टाइमिंग के साथ खेलते हैं जिसकी वजह से कई गेंदबाज उनसे खौफ खाते हैं। टी20 करियर की बात करें तो भारत (Team India) के लिए अभी तक  गिल ने 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने  25.77 की औसत से कुल 335 रन बनाए हैं। साथ ही इस फोर्मेट में उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक भी है।

अमिताभ बच्चन नहीं, ये एक्टर था जया बच्चन का पहला प्यार, सरेआम किया था प्यार का इजहार

"