These-2-Young-Openers-Careers-Are-Getting-Ruined-Because-Of-Rohit-Sharma

Rohit Sharma: भारतीय टीम इन दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने में व्यस्त है। रोहित की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। उनकी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है। लेकिन दो ऐसे भी खिलाड़ी है जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन इसके बावजूद सिलेक्टर उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं दे रहे है।

इसी कड़ी में आज हम आपको दो ऐसे युवा ओपनर्स के बारे में बताने जा रहे है। जो घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे है। लेकिन इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स उन्हें टीम में जगह नहीं दे रहे है।

इन दो ओपनर्स का करियर बर्बाद कर रहे है रोहित शर्मा

1.ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

भारतीय टीम की कमान संभाल चुके ऋतुराज गायकवाड लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में काफी लम्बे समय से मौका नहीं दिया जा रहा है। गायकवाड़ के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक उन्हें सिर्फ 1 मैच ही खेलने का मौका मिला है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), भारतीय टीम के कप्तान हैं और साथ ही टीम इंडिया के लिए ओपन भी करते हैं ऐसे में उनका हर मैच खेलना लगभग तय माना जाता है।

रोहित की वजह से टीम इंडिया में एक समय पर सिर्फ 1 ही ओपनर बल्लेबाज खेल सकता है। ऐसे में वनडे में ये भूमिका शुभमन गिल तो वहीं टेस्ट और टी20 में यशस्वी जायसवाल यह भूमिका निभाते है। ऐसे में दूसरे किसी ओपनर को मौका मिलना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा OUT, ऋषभ – अर्शदीप की एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हुआ कायापलट

2. साईं सुदर्शन

Sai Sudarshan
Sai Sudarshan

वही इस लिस्ट में दूसरा नाम साल 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन का है। सुदर्शन को लंबी रेस का घोड़ा माना जाता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर उन्होंने पहले ही मैच में 43 गेंदों में 55 रन की धाकड़ पारी खेली थी। फिर दूसरे वनडे में समझबूझ से उन्होंने 83 गेंदों में 62 रन बनाए, दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी। इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि अब सुदर्शन को लगातार मौके दिए जाएंगे लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के होते ऐसा नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: आखिरकार आई गौतम गंभीर को अक्ल, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फ्लॉप खिलाड़ी को किया प्लेइंग XI से बाहर