Team India: टीम इंडिया को अगले कुछ महीनों में महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखलाएं खेलनी हैं, जिनका आगाज 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगा। इसके बाद रोहित एंड कम्पनी को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रेड बॉल क्रिकेट खेलना है। हाल ही में भारत की टेस्ट स्क्वाड में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। ऐसे में सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या युवा खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों कि जगह ले सकते हैं? अब इस मामले में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की भी प्रतिकिया सामने आई है।
खत्म हुए पुजारा और रहाणे का समय

टीम इंडिया (Team India) की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड से दूर चल रहे हैं। पुजारा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में खेला था। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार भारतीय जर्सी पहनी थी। ऐसे में अब भविष्य में इनकी वापसी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, अब दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि शुभमन गिल और सरफराज खान इन दोनों की जगह ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हो गया कंफर्म, IPL 2025 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं, CSK के साथ खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा
क्या बोले दिनेश कार्तिक?

39 साल के दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मगर इस बार शुभमन गिल और सरफराज खान उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं। कार्तिक ने कहा,
“शुभमन और सरफराज ने इसी साल की शुरुआत में हुई घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि ये दोनों निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। यहां हमें पता चल जाएगा कि वे अजिंक्य और पुजारा की जगह ले पाते हैं या नहीं। उन्होंने बड़ी कमी को पूरा करना है, लेकिन उनके अंदर गुणवत्ता और क्षमता है।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी Team India

भारत को इसी साल नवंबर – दिसंबर – जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया पिछले लगभग एक दशक से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। टीम इंडिया (Team India) ने 2 बार कंगारुओं को उनके घर में और 2 बार अपने घर पर लगातार हराया है। ऐसे में वे अब वे पांचवीं बार यह कारनामा करना चाहेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक की हुई एंट्री, इन 3 युवाओं का डेब्यू!