These 3 Cricketers Eat Meat And Fish Every Day

Cricketers ; भारतीय क्रिकेटर्स (Cricketers) सिर्फ अपने खेल ही नहीं, बल्कि अपने लाइफस्टाइल और खान-पान को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन क्रिकेटर्स (Cricketers) ने खुद को खुले तौर पर मांसाहारी बताया है और सोशल मीडिया पर कई बार इनकी मांस-मछली के साथ तस्वीरें वायरल हुई हैं।

भले ही ये नाम से हिंदू हैं, लेकिन परंपरा निभाने की फिक्र इन्हें शायद ही कभी रही हो। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में…

नाम के हिन्दू हैं ये 3 Cricketers, हर दिन खाते हैं मांस-मछली

Cricketers

दरअसल हम जिन 3 क्रिकेटरों की बात कर रहे हैं, वो हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), जो हिन्दू होते हुए भी नॉनवेज खाना काफी पसंद करते हैं।

सचिन तेंदुलकर को नॉनवेज और समुद्री खाना बेहद पसंद है। कई बार उन्हें मछली और अन्य सीफूड व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए देखा गया है। सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी तस्वीरें वायरल भी हो चुकी हैं, जो उनके खाने के शौक को जाहिर करती हैं।

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मुकाबलों के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, सिर्फ 19 टेस्ट खेलने वाला बना उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया टूर पर सामने आई रोहित की पसंद

रोहित शर्मा को ग्रिल्ड फिश और चिकन जैसे व्यंजन बेहद पसंद हैं। 2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के एक डिनर के दौरान बिल में बीफ की एंट्री हुई, जिससे रोहित की डाइट को लेकर खूब चर्चा हुई। हालांकि, वे डाइट में बैलेंस बनाए रखते हैं और ओट्स, ब्राउन राइस और फल आदि खाते हैं।

हार्दिक का बिंदास अंदाज भी वायरल

हार्दिक पांड्या नॉनवेज खाने के जबरदस्त शौकीन हैं। वे अंडे और चिकन को अपनी डेली डाइट में शामिल करते हैं। इतना ही नहीं, उन्हें पार्टी मूड में भी कई बार देखा गया है। एक बार तो एमएस धोनी की पत्नी साक्षी के बर्थडे में वे नशे की हालत में और सिगरेट पीते हुए कैमरे में कैद हो गए थे।

सेलिब्रिटी क्रिकेटर्स भले ही फिटनेस को लेकर कितने ही अनुशासित क्यों न हों, लेकिन स्वादिष्ट खाने के आगे कभी-कभी उनकी कमजोरी भी झलक जाती है। खासकर नॉनवेज और सीफूड के लिए इनका प्यार किसी से छुपा नहीं है। सोशल मीडिया पर इनके खाने के पल फैन्स को भी खूब लुभाते हैं।

ये क्रिकेटर्स (Cricketers) ऐसे हैं जो अपनी डाइट में हर दिन मांस-मछली को शामिल करते हैं, चाहे धार्मिक रीति-रिवाज कुछ भी कहते हों। न व्रत-त्योहार की चिंता, न पारंपरिक नियमों का ख्याल—इनके लिए स्वाद ही सबसे ऊपर है।

यह भी पढें-ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम घोषित, IPL में अनसोल्ड रहे 4 खिलाड़ियों को भी 16 सदस्यीय टीम में मिली जगह

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...