These-3-Foreign-Players-Remained-Unsold-In-Ipl-2025-But-Creating-Havoc-In-Psl

IPL 2025: दुनिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका सपना होता है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में खेले क्योंकि इस लीग ने दुनिया के कई खिलाड़ियों की जिंदगी बदली है, जहां शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह अपनी नेशनल टीम में दोबारा से वापसी कर पाए है लेकिन हर खिलाड़ी के लिए यह सपना साकार नहीं हो पाता है. आज हम तीन ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो बड़ी ही उम्मीद के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में उतरे जरूर थे

लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. मायूस होकर अंत में इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला लिया जहां अब यह अपने बल्ले से जमकर कहर मचा रहे हैं और एक से बढ़कर एक तूफानी कारनामा कर रहे हैं.

IPL 2025: डेविड वार्नर

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में डेविड वार्नर को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जहां अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी को पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेलते हुए देखा जाएगा. वार्नर को पीएसएल ड्राफ्ट के दौरान चुना गया. वह प्लैटिनम कैटेगरी के खिलाड़ी बने हैं.

इससे पहले आईपीएल 2025 की नीलामी में वह शामिल हुए थे लेकिन उन्हें कोई भाव नहीं मिला जिन्होंने दो करोड रुपए अपना बेस प्राइस रखा था जिसके बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग में पहुंचे.

मोहम्मद नबी

Ipl 2025

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी जो इस वक्त अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है वह अभी भी कुछ क्रिकेट खेलना चाहते हैं. इस खिलाड़ी के अंदर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही कमाल दिखाने की क्षमता नजर आती है.

जहां आईपीएल के 18वें सीजन में पूरी तरह से नजरअंदाज किए जाने के बाद अब यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स का हिस्सा है. 1.5 करोड रुपए की बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2025 में उतरे मोहम्मद नबी अब पाकिस्तान में खेलते नजर आएंगे.

रासी वेन डर डुसेन

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यह खिलाड़ी जब कुछ खास नहीं कर पाए रिलीज कर दिया और पिछले तीन सीजन से वह बाहर चल रहे हैं यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी अनसोल्ड रहने के कारण इस खिलाड़ी ने पीएसएल 2025 में कदम रखने का फैसला लिया जो इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते नजर आएंगे और यहां शानदार प्रदर्शन के बाद वह जरूर आईपीएल में वापसी करने की कोशिश करेंगे.

Read Also: Shubman Gill vs Babar Azam: शुभमन गिल vs बाबर आज़म, किसकी सैलरी है ज्यादा मोटी? जानकर उड़ जाएंगे होश