Cricketer: भारत में क्रिकेट के टैलेंट की कमी कभी देखने को नहीं मिली है। कई ऐसे भी खिलाड़ी है जो विदेशी टीमों में शामिल होकर भारत के खिलाफ खेलते है। इसी कड़ी में आज हम 3 ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जो की टीम इंडिया से गद्दारी कर दूसरे देश से क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं। बता दें कि, हम जिन 3 खिलाड़ियों (Cricketer) की बात करेंगे वह सभी भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। लेकिन यह सभी खिलाड़ी भारत से नहीं बल्कि किसी अन्य देश से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं।
ये 3 खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेल रहे क्रिकेट
1.हाशिम आमला
बता दें कि, साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला का परिवार पहले भारत में ही रहता था। लेकिन हाशिम आमला (Cricketer) जब छोटे तब उनका परिवार साउथ अफ्रीका चला गया और वहीं रहने लगा। जिसके चलते हाशिम आमला साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए। हालांकि, हाशिम आमला भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। हाशिम आमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला और टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बने। उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए, जैसे: वनडे में सबसे तेज़ 2000, 3000, 4000, 5000 और 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके ही नाम है। वे टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज।
2.ईश सोढ़ी
बता दें कि, इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का है। जो भारतीय मूल के होने के बावजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Cricketer) में सेवा प्रदान करते हैं। न्यूजीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। लेकिन उनका परिवार न्यूजीलैंड में रहता है। जिसके चलते सोढ़ी ने बचपन से ही न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा।
3.रवि बोपारा
इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवि बोपारा भी भारतीय मूल के ही हैं। लेकिन टीम इंडिया में जगह न मिलने के चलते रवि बोपारा ने इंग्लैंड का रुख किया और वह इंग्लैंड टीम की तरफ से इंटरनेशनल मैच खेलने में कामयाब रहे। बता दें कि, रवि बोपारा एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड के लिए उन्होंने कई मुकाबले खेले हैं।