These-3-Legendary-Players-Are-Wasting-Time-In-The-Hope-Of-Comeback-But-Jaya-Shah-Will-Never-Give-A-Chance-In-Team-India-Even-By-Mistake

Team India : भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी है जो लंबे समय से टीम मे वापसी करने की मशक्कत कर रहे है। लेकिन बोर्ड उन्हे अपना फेयरवेल मैच खेलने के लिए भी टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं दे रही है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका करियर खत्म होने की कगार पर है। उन्हें लंबे समय से टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारें में बताएंगे जिन्हे लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

1. चेतेश्वर पुजारा

Team India
Team India

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते है। आपको बता दें, पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जून, 2023 में खेला था। बीते कुछ समय से वह टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। भारतीय टेस्ट टीम में अब ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को मौका दिया जा रहा है। ऐसे में पुजारा के लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाज़े बंद होते नजर आ रहे हैं।

2. अजिंक्य रहाणे

Team India
Team India

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजिंक्य रहाणे भी जल्द संन्यास ले सकते है। वह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व उप-कप्तान रह चुके हैं। वह वर्तमान में रणजी ट्रॉफ़ी में मुंबई की कप्तानी करते हैं और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हैं। आपको बता दें, रहाणे लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

इन्होंने आखिरी मर्तबा साल 2023 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लिया था और इसके बाद खराब फॉर्म का हवाला देते हुए इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लिया और ये लगातार घरेलू क्रिकेट में रनों बरसात कर रहे है।

3. भुवनेश्वर कुमार

Team India
Team India

अपनी स्विंग गेंदबाजी से बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान करने वाले भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम में वापसी करने के लिए जूझ रहे है। आपको बता दें, भुवी ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। भुवी की टीम में वापसी अब लगभग मुश्किल लग रही है। जिस वजह से माना जा रहा है की वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते है।

भुवनेश्वर कुमार को मैनेजमेंट के द्वारा टेस्ट क्रिकेट से तो आज से करीब 6 साल पहले ही बाहर कर दिया गया था वहीं ओडीआई और T20 टीम से भी बाहर हुए इन्हें अब तकरीबन 2 साल का समय हो चुका है।

कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर कुमार को पहले ही बता दिया है कि उनका करियर अब समाप्त हो चुका है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही है कि, भुवनेश्वर कुमार जल्द से जल्द भारतीय टीम से अपने संन्यास का ऐलान कर किसी दूसरे देश की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ब्रेकिंग – बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कप्तान और उपकप्तान का हुए ऐलान, इन 2 दिग्गजों को मिली नई जिम्मेदारी