These 3 Indian Players Playing Champions Trophy Are Very Unfortunate
Champions Trophy

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की थी, जिसमें से केवल 12 खिलाड़ियों को अब तक प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला है।

शेष तीन खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में बेंच गर्म करते नजर आए। और संभावना है कि फाइनल में भी इन्हें खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

अभागे हैं ये 3 खिलाड़ी

1.ऋषभ पंत:

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की स्क्वाड में जगह दी गयी, लेकिन अब तक उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। केएल राहुल ने कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन भी दिखाया, लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। वहीं, उनका फाइनल मुकाबले में भी खेलना तय नहीं माना जा रहा।

यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले 7795 रन जड़ने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास ऐलान, इस वजह से छोड़ दिया क्रिकेट

2.अर्शदीप सिंह:

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारतीय स्क्वाड में शामिल महज 3 तेज गेंदबाजों में से एक थे। माना जा रहा था कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के हर मुकाबले में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।

3.वाशिंगटन सुंदर:

Washington Sundar
Washington Sundar

युवा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। अब ग्रुप स्टेज से लेकर सेमीफाइनल तक उन्हें एक भी मौका नहीं मिला। वहीं, अब फाइनल में भी उनका खेलते हुए नजर आना काफी मुश्किल प्रतीत होता है। इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में चयन होने के बावजूद अगर किसी खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिलता है, तो उसके लिए इससे बुरी बात क्या हो होगी।

यह भी पढ़ें: नशे में टल्ली होकर महिला ने ITBP जवानों से के साथ गंदी हरकतें, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला VIDEO