Indian Player: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों की स्थिति बेहद ही खराब नजर आ रही है। आपको बता दें, ये सीरीज शुरू होने के पहले ही माना जा रहा था कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में अपना जलवा बिखेर सकते है। लेकिन ये सीरीज शुरू होने के बाद नजारा कुछ और ही रहा।
इसी कड़ी में आज हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) के बारे में बताएंगे जिनसे अच्छे प्रदर्शन की आस थी। लेकिन कंगारू टीम के सामने ये तीनों ही खिलाड़ी बुरी तरह ढेर हो गए।
कंगारू टीम के सामने ढेर हुए ये 3 खिलाड़ी
1. विराट कोहली
टीम इंडिया (Indian Player) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार दौरे में 13 मैचों में 1352 रन बनाए हैं। उन्होंने 2018-19 में टीम को सीरीज़ में जीत दिलाई और 2020-21 के सफल दौरे में पहले टेस्ट के लिए कप्तान बने, लेकिन निजी कारणों से वापस लौट आए। ऐसे में माना जा रहा था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली शानदार प्रदर्शन करेंगे।
लेकिन कंगारू टीम के सामने वे बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। बता दें, इस सीरीज उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने एक शतक जड़ा था। इसके अलावा वह सभी पारियों में फ्लॉप रहे हैं। वह क्रीज पर ज्यादा वक्त भी नहीं बिता रहे है।
यह भी पढ़ें: भारत को मिला अश्विन का रिप्लेसमेंट, खुद अन्ना ने सेलेक्टर्स को भेजा नाम, खेल चुका है 7 टेस्ट मैच
2. ऋषभ पंत
भारतीय टीम (Indian Player) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भी माना जा रहा था की वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ आपको बता दें, पंत इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है।
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 78 गेंद पर 37 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह 1 रन बनाकर आउट हुए थे। पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 35 गेंद पर 21 और दूसरी पारी में 31 गेंद पर 28 रन बनाए थे।
3. रोहित शर्मा
बात करें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान (Indian Player) रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में तो उनका बल्ला यहां अबतक कुछ खास नहीं चला है। टीम के लिए उन्होंने जारी टूर्नामेंट में अबतक कुल दो मुकाबलों में शिरकत की है। इस बीच तीन पारियों में वह केवल 19 रन ही बना पाए हैं।
इस सीरीज में माना जा रहा था कि रोहित शानदार प्रदर्शन कर सकते है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे इस सीरीज में कंगारू टीम के सामने बुरी तरह ढेर होते दिखे।