Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2025 से खेला जाना है। भारत को आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इस श्रृंखला के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों को संन्यास (Retirement) का ऐलान करना पड़ सकता है। आइये आपको बताते हैं कि नए साल पर कौन – कौन रिटायरमेंट ले सकता है –
नए साल पर Retirement लेंगे ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा:
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी उन्होंने फ्लॉप शो दिखाया था। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजीटी खत्म होने के साथ ही हिटमैन संन्यास (Retirement) की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जिन 3 खिलाड़ियों पर गंभीर-रोहित ने किया भरोसा, उन्हीं ने मेलबर्न में टीम इंडिया की डुबोई लुटिया
विराट कोहली:
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा था। मगर इसके बाद से ही उनका बल्ला खामोश चल रहा है। कोहली ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गयी रेड बॉल श्रृंखला में घटिया प्रदर्शन दिखाया था, जिसके चलते भारत को 3 – 0 से वाइट वाश झेलना पड़ा। ऐसे में अब वे भी नए साल पर रिटायरमेंट (Retirement) की घोषणा कर सकते हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन:
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह बनाई। मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, तो माना जा रहा था अभिमन्यु उनकी जगह लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद वे संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: साल 2024 खत्म होने से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, 10 दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास