These-3-Indian-Veteran-Players-Will-Retire-From-Odi-Cricket-After-World-Cup-2023

World Cup 2023: क्रिकेट को दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक माना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सूची में लगातार नए देशों के नाम शामिल हो रहे हैं, जो पेशवर क्रिकेट खेलते हैं। इससे पता चलता है कि इस खेल की लोकप्रिता लगातार बढ़ती जा रही है। फ़िलहाल दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का इंतजार कर रहे हैं, जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत ने खेला जाएगा।

कई खिलाड़ियों के लिए यह पहला वर्ल्ड कप होगा, जबकि इस वर्ल्ड कप के साथ हमें कुछ दिग्गजों के आखिरी वनडे मैच देखने को मिल सकते हैं। हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए 50 ओवर प्रारूप के करियर को और लम्बा खींचना कठिन होगा। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी।

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से सन्यांस लेकर फैंस को हैरान कर सकते हैं। हिटमैन को इस बार भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई है। रोहित अभी 36 साल के हैं और भारत के कप्तान के रूप में यह उनका आखिरी कार्यकाल हो सकता है। इसलिए उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा।

वर्ल्ड कप 2019 के दौरान उन्होंने 9 पारियों में 5 शतक लगाकर धमाल मचा दिया था। हालांकि, भारतीय टीम फ़ाइनल में नहीं पहुंच पाई। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफइनल में हार झेलनी पड़ी। मगर रोहित को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़’ के लिए नॉमिनेट किया गया था। वहीं, वर्ल्ड कप के कुल 17 मैचों में, रोहित ने 65.20 की शानदार औसत और 95.97 के स्ट्राइक रेट से 978 रन बनाए हैं ।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर

"