These-3-Indian-Veteran-Players-Will-Retire-From-Odi-Cricket-After-World-Cup-2023

2. विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली केवल 23 साल के थे, जब वे 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठाया था। मगर अब स्थिति विपरीत हो सकती है। विराट नवंबर तक 35 साल के हो जाएंगे। भले ही वे काफी फिट हैं, लेकिन तीनों प्रारूपों में खेल पाना उनके लिए संभव नहीं हो पाएगा। विराट खुद कह चुके हैं कि वह अपनी टेस्ट बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए वनडे और टी20 से संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में कोहली वर्ल्ड कप 2023 के रूप में एक और वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ एकदिवसीय प्रारूप से बाहर होना चाहेंगे। विराट ने वर्ल्ड कप में खेले 26 मुकाबलों में 46.81 की बढ़िया औसत से कुल 1030 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...