3. मोहम्मद शमी

दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में हमेशा से टीम इंडिया के सबसे घातक तेज गेंदबाज रहे हैं। मगर अपनी फिटनेस के कारण वे हमेशा आलोचकों के निशाने पर भी रहते हैं। इस वर्ल्ड कप तक शमी 33 साल के हो जाएंगे और अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा। तब तक उनका वनडे क्रिकेट में एक्टिव रहना काफी मुश्किल है। ऐसे में वे इस बार ख़िताब जीतकर एकदिवसीय प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।
शमी ने वर्ल्ड कप में 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 18.61 का रहा यानी उन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी हर 19वीं गेंद पर एक बल्लेबाज को चलता किया है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल