These 3 Legends Of Team India Will Retire As Soon As The Kanpur Test Ends
IND vs BAN

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है, जहां मेजबान भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच के शुरू होने से एक दिन पहले बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सन्यांस की घोषणा कर दी थी। मगर अब इस मुकाबले के खत्म होने के साथ ही 3 भारतीय दिग्गज भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

ये भारतीय ले सकते हैं संन्यास

1.आर अश्विन:

R Ashwin
R Ashwin

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था। यही वजह है कि वे दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल हैं। मगर अब अश्विन 38 साल के हो चुके हैं। उनके लिए लगातार 5 दिन तक क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खत्म होने के साथ ही वे सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें: अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो 3-4-5 गिल-सूर्या-रिंकू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI का ऐलान

2.चेतेश्वर पुजारा:

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को एक समय पर टीम इंडिया की दीवार कहा जाता था। उन्होंने लम्बे समय तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है। मगर अब शुभमन गिल इस जगह पर अपना कब्ज़ा कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर गिल ने बता दिया है कि उन्हें यह पोजीशन उन्हें रास आ रही है। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी बंद हो गए हैं और वे सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।

3.अजिंक्य रहाणे:

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से ही उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखलाओं में भी रहाणे को मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में वे भी बांग्लादेश के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका

"