These 3 Old Players Will Play In Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को भारतीय स्क्वाड की घोषणा की गई। चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए सभी 15 खिलाड़ियों के नाम बताए। टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है, लेकिन इसके उतर कई बूढ़े खिलाड़ी भी स्क्वाड (Champions Trophy) का हिस्सा हैं। जिन्हें आए दिन चोटों की शिकायत रहती है। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपके ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन 3 खिलाड़ियों को रहती है चोट की शिकायत

1. हार्दिक पांड्या:

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से किसी भी पल मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। मगर उनकी चोट हमेशा से टीम के लिए मुश्किल खड़ी करती है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी हार्दिक चोटिल हो गए थे और लम्बे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए थे। वे भले ही अभी 31 वर्ष के हैं, लेकिन लगता है उनका बुढ़ापा आना शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मिला मौका!

2. विराट कोहली:

Virat Kohli
Virat Kohli

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को यूँ तो फिटनेस के मामले में काफी तारीफ मिलती है। मगर अब शायद उम्र बढ़ने के साथ ही कोहली को भी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार सभी सीनियर खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना था। मगर विराट गर्दन दर्द के कारण दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में प्रतीत होता है कि 36 साल के विराट कोहली भी अब बुढ़ापे की चपेट में आ गए हैं।

3. जसप्रीत बुमराह:

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। मगर उनकी फिटनेस हमेशा बीसीसीआई के लिए सिर दर्द बनी रहती है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट में भी बुमराह को कमर दर्द की शिकायत हुई और वे लगभग 5 हफ़्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है। वे संभावित रूप से सीधे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेलने मैदान पर उतरेंगे। आपको बता दें कि जस्सी भी अभी केवल 31 वर्ष के हैं।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला