These 3 Players Are Out Of Team India Despite Scoring Runs In Domestic Cricket, They Are Unlucky

Team India: बीते कुछ समय से बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने पर खूब जोर दे रहा है। भारतीय टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होता है। इसी वजह से खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करते है।

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे तीन खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का पहाड़ बना रहे है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। तो आइए जानते है कौन है वो 3 खिलाड़ी जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे है।

इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मौका

1.करुण नायर

Team India
Team India

33 वर्षीय करुण नायर लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहे हैं। मालूम हो कि करुण को आखिरी बार 2017 में मौका मिला था। उसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। आपको बता दें, करुण भारत के तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी है। लेकिन इसके बावजूद वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए। आपको बता दें, नायर ने घरेलू क्रिकेट के इस सीजन में 9 शतक जड़ डाले है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: 9 मार्च से पहले हो गया फाइनल, इस दिन संन्यास का ऐलान करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

2. ईशान किशन

Team India
Team India

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है। ईशान ने लंबे समय से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने पिछले साल अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। तब से किशन की वापसी नहीं हो पाई है। लेकिन, घरेलू क्रिकेट में ईशान ने कुछ अच्छी पारियां खेली। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी। जबकि गोवा के खिलाफ उनके बल्ले से 48 रन देखने को मिले थे।

3.शार्दुल ठाकुर

Team India
Team India

इस लिस्ट में तीसरा नाम लॉर्ड ठाकुर का है। आपको बता दें, शार्दुल ठाकुर को अचानक टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया था। उन्हें एक के बाद एक द्विपक्षीय सीरीज में मौके नहीं मिल रहे हैं। चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन, उनका घरेलू प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। बता दें कि विजय हजारे में उन्होंने 73 और 43 रनों की पारी खेली। जबकि 10 विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुश्किल परिस्थति में अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन, टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल दिख रही है। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी वाले 10 खिलाड़ी हुए बाहर, बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत ने चुनी 16 सदस्यीय टीम