Team India : शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलती हुई नजर आ रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है, इस मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में है। टीम इंडिया के लिए ये मैच बचाना भी मुश्किल लग रहा है।
फैंस यह उम्मीद कर रहे है की भारतीय बल्लेबाज इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल हो जाए। इसी बीच इस मैच में फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है, प्रशंसकों का यह कहना है की ओवल में खेले जाने वाले 5 वें टेस्ट मैच में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
1.अंशुल कंबोज

चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के कारण युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया। वहीं मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह देकर इनका टेस्ट डेब्यू कराया गया।
इस मैच में इनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, हालांकि युवा खिलाड़ी ने फैंस को पूरी तरह से निराश किया। इन्होंने 18 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान 1 मेडन ओवर डाला और 89 रन देकर मात्र एक सफलता अपने नाम कर पाए। प्रशंसको का यह कहना है इन्हे अगले मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
टीम इंडिया से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
2.शार्दूल ठाकुर
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में शामिल किया गया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 41 रनों की उपयोगी पारी खेली, हालांकि इनसे गेंदबाजी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन शार्दूल ने भी फैंस को निराश किया, मैनचेस्टर टेस्ट में अपना विकेट का खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे में फैंस का यह मानना है की ओवल में इन्हे भी प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
3.मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। स्टार गेंदबाज भी इस पारी में केवल एक सफलता हासिल कर सके। अब फैंस का यह मानना है की ओवल में खेले जाने वाले शृंखला के अंतिम टेस्ट मैच में सिराज को आराम दिया जा सकता है। वहीं इनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को टीम में जगह दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की कप्तानी पर कपिल देव ने फाड़ा पोस्टर,कहा – “अभी नए हैं कुछ नहीं आता”