Team India: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। यहां हर साल युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की फौज खड़ी होती है। मगर इनमे से कुछ को ही टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पहनने का मौका मिलता है। अन्य खिलाड़ी या तो दूसरे देशों के लिए खेलते हैं या फिर घरेलू क्रिकेट खेलते खेलते ही गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं।
हालांकि, इसके बावजूद ख़राब फॉर्म में होने के बावजूद कुछ सीनियर खिलाड़ियों को लगातार मौके दिए जाते हैं। ये वरिष्ठ खिलाड़ी भी खुदगर्ज बन युवा और डिजर्विंग खिलाड़ियों का स्थान लेने में बिलकुल नहीं हिचकिचाते। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनकी उम्र सन्यांस लेने की हो चुकी है, लेकिन वो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए परेशानियां खड़ी करने में जुटे हैं।
ये तीन खिलाड़ी सन्यांस लेने की उम्र में भी खेल रहे हैं क्रिकेट

हाल ही में सम्पन्न हुए वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) की औसत उम्र की बात करें, तो यह 31.24 थी। यह दर्शाता है कि भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की काफी कमी है, जो मैदान पर फुर्ती दिखा सकें। वहीं, सीनियर खिलाड़ी, जैसे रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली ने अभी सन्यास का ऐलान नहीं किया है और इन्हे टीम से बाहर करने पर बड़ा विवाद होगा। ऐसे में चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा के सामने इन्हे लेकर दुविधा रहती है।
बतौर गेंदबाज और बल्लेबाज अपने डिपार्टमेंट में ये खिलाड़ी अच्छे हैं, लेकिन आधुनिक क्रिकेट में खिलाड़ियों को सभी डिपार्मेंट में योगदान देने की क्षमता रखनी होती है। मगर अश्विन, दिनेश और विराट जैसे खिलाड़ी केवल अपने डिपार्मेंट में सीमित हैं।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने दिखाया अभी भी है उनमें दम, बुलेट जैसी सटीक थ्रो पर किया बल्लेबाज का काम खत्म, VIDEO हुआ वायरल
कुछ ऐसा रहा है इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

38 साल के दिनेश कार्तिक ने 2004 से 2022 तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया (Team India) के लिए कुल 180 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.70 की औसत से 3463 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 17 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं, 37 साल के अश्विन ने 2010 से अब तक खेले कुल 275 इंटरनेशनल मुकाबलों में 717 विकेट झटके हैं। साथ ही उन्होंने 5 शतकों और 15 अर्धशतकों की मदद से 4076 रन भी बनाए हैं।
35 साल के विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 2008 से लेकर अब तक कुल 518 इंटरनेशनल मुकाबलों में 54.36 की एवरेज से 26532 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 80 शतक और 138 अर्धशतक निकले हैं। ये आंकड़ें दर्शाते हैं कि इन तीनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट (Team India) में काफी योगदान दिया है, लेकिन अब समय आगे बढ़ने का है।
यह भी पढ़ें: गुस्से में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का बनाया मन, RCB नहीं बल्कि इस टीम से खेलेंगे IPL 2024