These 3 Players Are The Most Shameless, They Take Off Their Underwear During Live Matches
These 3 players are the most shameless, they take off their underwear during live matches

Cricketers: क्रिकेट में खिलाड़ियों (Cricketers) को मैदान पर लगातार एक्टिव रहना होता है। बल्लेबाजों को रन लेने के दौरान डाइव लगनी पड़ती है, तो फील्डर्स को भी एक – एक रन बचने के लिए लगातार छलांगे लगानी होती हैं। इस दौड़ा भागी के चलते कई बार खिलाड़ियों को शर्मसार भी होना पड़ता है, क्योंकि उनके कपडे ऊपर नीचे हो जाते हैं। मगर कई बार प्लेयर्स जान बूझकर भी ऐसी हरकतें कर देते हैं। आइये आपको ऐसे ही कुछ उदाहरण बताते हैं।

1.रोहित शर्मा:

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Cricketers) फील्डिंग के दौरान कई बार ट्राउजर नीचे हो जाने के कारण शर्मसार हुए हैं। मगर एक बार हिटमैन ने खुद ही जानबूझ कर अपना पैंट नीचे कर दिया था। यह वाकिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले फाइनल के दौरान का है, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ख़िताब मैच के चौथे दिन रोहित अपना ट्राउजर उतारकर अपनी टीशर्ट ठीक कर रहे थे। इस दौरान उनका अंडरवियर साफ नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें: करियर बचाने के चक्कर में संजू सैमसन ने ताक पर रख दी टीम इंडिया की जीत, लाइव मैच में कर डाली घटिया हरकत

2.विराट कोहली:

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Cricketers) अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मैदान पर कई अविश्वनीय कैच पकड़े हैं और सैकड़ों रन बचाए हैं। मगर ऐसी ही एक कोशिश में विराट कोहली का ट्राउजर उतर गया था। 2010 में श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान विराट बॉउंड्री पर एक चौका रोकने के लिया डाइव लगते हैं, मगर इसी दौरान उनका पैंट उतर जाता है और लाइव टीवी पर उनका अंडरगारमेंट नजर आने लगता है। यह देख युवराज सिंह समेत टीम के सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं।

3.यासिर शाह:

Yasir Shah
Yasir Shah

पाकिस्तान के धाकड़ स्पिनर यासिर शाह (Cricketers) को भी एक बार मैदान पर शर्मसार होना पड़ा। 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में यासिर एक बॉउंड्री रोकने के लिए जोरदार डाइव लगाते हैं, लेकिन इस दौरान उनका पैंट उतर जाता है और उनका अंडरवियर दिखने लगता है। हालांकि, वे बाउंड्री रोप के पास ही लेटकर जल्दी से अपना पैट ऊपर कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘अगले मैच से पहले सोचना….’ एकतरफा जीत के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव, बदलाव के दिए संकेत

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...