IND vs WI : आगामी वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) से बाहर किए जाने से तीन वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ी निराश हैं। सूत्रों का कहना है कि वे चयनकर्ताओं के फैसले से बेहद निराश हैं और नाराज भी हैं। इन तीनों की नाराजगी भी ऐसी है कि अटकलें लगाई दा रही हैं कि ये खिलाड़ी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आइये जानते हैं वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) से बाहर होने पर कौन हैं ये 3 खिलाड़ी, जो संन्यास ले सकते हैं।
1. शार्दुल ठाकुर
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI) पर टीम में शामिल ना किये जाने से शार्दुल नाराज हैं।
अब जब उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो उनके जल्द ही संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई हैं। शार्दुल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट खेले हैं और 377 रन बनाए हैं,, जिसमें 4 अर्धशतक है। उनके नाम 33 विकेट भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें-कौन है खंडवा का दरिंदा अय्यूब खान? कब्रों को खोदकर मृत महिलाओं के शवों के साथ किया घिनौना काम
2. अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और उसके बाद इंग्लैंड में तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में टीम इंडिया में जगह तो मिली, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला, उन्हें हर बार टीम में शामिल किया जाता है, लेकिन मैदार पर उतरने का मौका नहीं मिलता।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में तो इस बार उन्हें टीम से ही बाहर निकाल दिया गया, जिससे वो काफी निराश और नाराज हैं, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी अनदेखी होती रही ऐसे में अब वो भी जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।
3. करुण नायर
करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर मौका तो मिला लेकिन वो इंग्लैंड की सपाट पिचों पर बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने ढेरों रन बनाए, लेकिन नायर को कई मौके मिलने के बावजूद नाकाम रहे।
करुण नायर का इंग्लैंड में अब तक का सफ़र 8 पारियों में 25.63 की औसत से सिर्फ़ 205 रन ही रहा। जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया, ऐसे में हताश और नाराज नायर कभी भी टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
IND vs WI सीरीज से बाहर होना बनेगा संन्यास का कारण
भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से इन तीनों के बाहर होने के बाद अब अटकलों का दौर शुरु हो गया है, फैंस का कहना है कि इस सीरीज से बाहर करना इन खिलाड़ियों के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, जो संभवतः उनके संन्यास का कारण बनेगा।
यह भी पढ़ें-फटी हुई टीशर्ट पहन कर ट्रोल हुई हुमा कुरैशी, लेकिन कीमत इतनी की मिल सकता है एक iPhone