IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें, भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में इतिहास रचते हुए 295 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली है। भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को धूल चटा दी है। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा। लेकिन हम ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं जो इस जीत के असली हीरो रहे।
IND vs AUS मैच में जीत के हीरो बने ये 3 खिलाड़ी
1. यशस्वी जायसवाल
भारत (IND vs AUS) की जीत में यशस्वी जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पर्थ टेस्ट में पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 161 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर डाल दिया। यशस्वी ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की। पहली बार भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की। यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर यह साबित कर दिया कि वह भारतीय पिचों के साथ-साथ विदेशों में भी सफल हो सकते हैं।
2.केएल राहुल
पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS) से पहले अगर किसी खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा दवाब था तो वह केएल राहुल थे। आपको बता दें, राहुल को टीम इंडिया (Team India) की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया था। वह पर्थ टेस्ट में भी नहीं खेल पाते, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के जन्म के कारण दौरे पर नहीं गए और उनकी जगह राहुल को मौका मिल गया।
लोकेश राहुल ने पर्थ में ऐसी पारी खेली कि फैंस को अपना मुरीद बना लिया। इस बल्लेबाज ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तूफानी बॉलिंग के सामने 26 रन बनाए। तो वही दूसरी पारी में उन्होंने 77 रन बनाकर कंगारू गेंदबाजों को परेशान कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थकाने का काम किया। इसका फायदा टीम के अन्य बल्लेबाजों को मिला।
3.विराट कोहली
इस लिस्ट में टीम इंडिया (Team India)के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल है। काफी दिनों से बड़ी पारी नहीं खेलने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में एक बार फिर से अपनी धाक जमा दी। उन्होंने नाबाद 100 रन जड़ कर सबका दिल जीत लिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट का यह 81वां शतक था।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर किंग कोहली ने अपना सातवां शतक जड़ा। इस सीरीज में विराट ने अच्छी शुरुआत करके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को वॉर्निंग दे दी है। वहीं, उनका फॉर्म में लौटना भारत के लिए खुशी की बात है।