IND vs SA: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा Rohit Sharma नेट सेशन के दौरान चोट लगने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। बीसीसीआई ने अभी तक कार्यवाहक उप-कप्तान का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
अजिंक्य रहाणे दोबारा बन सकते हैं उप कप्तान

उप-कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज बाहर से हो जाने के बाद, बीसीसीआई (BCCI) के लिए उप-कप्तान के चुनाव करने को लेकर माथापच्ची करनी पड़ सकती है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहा है की बीसीसीआई अंजिक्य रहाणे को दोबारा उप-कप्तान बना सकती है। इससे पहले भी वो टेस्ट टीम के उपकप्तान रह चुके है और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने ने टीम की कप्तानी की थी। लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई ने उन्हें उप-कप्तान पद से निलंबित कर दिया था।
केएल राहुल या ऋषभ पंत को भी मिल सकता है मौका
अंजिंक्य रहाणे के अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत उपकप्तान की रेस में सबसे आगे हैं। बता दें कि केएल राहुल टी 20 मैचों में उप-कप्तानी की भूमिका निभा रहे रहे हैं. इसके अलावा उनके पास आईपीएल में पंजाब किग्सं का कप्तानी करने का भी अनुभव हैं. ऐसे में हो सकता हैं कि बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बना दे. वहीं, इसके अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. ऋषभ पंत के पास आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तानी करने का अनुभव है. इसके साथ ही वह विकेट के पीछे से फिल्ड के हर तरफ नजर रख सकते हैं.