Prasidh Krishna : टीम इंडिया के तेज गति के गेदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा रणजी ट्रॉफी 2024 के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे,जिसके बाद उन्हे 23 फरवरी 2024 को सर्जरी भी करनी पड़ी है। चोट के चलते तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2024 के पूरे सत्र से बाहर हो गए है। उनके बाहर होने के बाद से ही फैंस के बीच यह चर्चा हो रही की तेज गेंदबाज की जगह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की किस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के स्क्वाड में शामिल कर सकती है। हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारें में बताने वाले है,जो प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जगह राजस्थान की टीम में शामिल हो सकते है।
1.मोहम्मद कैफ

युवा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई है। यह बंगाल की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते है। इन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद कैफ तेज गति गेंदबाजी के साथ स्विंग कराने में माहिर है,इन्हे आईपीएल 2024 (IPL 2024) के नीलामी में किसी भी टीम ने अपने खेमे में शामिल नहीं किया था,ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इन्हे प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जगह अपने टीम के स्क्वाड में शामिल कर सकती है।