These 3 Players Can Join Rajasthan Royal Team In Place Of Injured Prasidh Krishna In Ipl 2024.

3. अतीत सेठ

Atit Sheth
Atit Sheth

भारत के युवा गेंदबाज अतीत सेठ (Atit Sheth) घरेलू क्रिकेट में बड़ोदा का प्रतिनिधित्व करते है,डोमेस्टिक लेवल पर यह एक जाना माना नाम है। अतीत आईपीएल 2024 (IPL 2024) में किसी भी टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं है,ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की स्क्वाड में शामिल करने के लिए एक अच्छे  विकल्प है।

अगर हम इनके टी20 क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्होंने 54 मैचों में 75 विकेट लिए है। वहीं 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 122 बल्लेबाजों को चलता किया है। अतीत सेठ को आने वाले समय में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...