02.) अर्शदीप सिंह

भारतीय टीम के लिए वनडे और T20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले साल 2022 में हुए T20 वर्ल्ड कप में भी चुना गया था। लेकिन, वह कुछ खास करतब नहीं दिखा पाए, ऐसे में उन्हें खराब फार्म के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें चांस दिया गया, लेकिन वे वहां भी फ्लॉप है।
इन सबके बावजूद एशियाई गेम्स 2023 के दौरान चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर एक बार फिर से भरोसा दिखाया और टीम इंडिया (Team India) के साथ चीन रवाना कर दिया। पहले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ अर्शदीप सिंह फ्लॉप साबित हुए। हालांकि उन्होंने मैच में दो विकेट जरूर लिए। लेकिन, लगभग 11 की इकोनॉमी से 04 ओवर में 43 रन लुटा दिए। इस दौरान उन्होंने तीन वाइड बॉल भी फेंकी, जो की T20 में सबसे ज्यादा नुकसानदायक है।
उनके इसी तरीके के खराब प्रदर्शन को देखते हुए शायद चयनकर्ता उन्हें अगली बार टीम में लेने से पहले दो बार सोचने पर मजबूर हो जाएं। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के क्रिकेट करियर की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के 03 वनडे मैचों में वे एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए। तो वहीं 33 इंटरनेशन T20 मुकाबलों में उन्होंने 50 विकेट लिए हैं। इस दौरान तकरीबन 9 की इकोनॉमी से उन्होंने रन भी विदेशी टीमों की झोली में डाले हैं। यह वास्तव में किसी तेज गेंदबाज के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक और शर्मनाक प्रदर्शन है।