These 3 Players Left India And Joined Pakistan Cricket Team
Pakistan

Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द ही एक है हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है। दोनों ही देश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक ही ग्रुप में हैं और 23 फरवरी को एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इसी बीच कुछ खिलाड़ियों के नाम चर्चाओं में आ गए हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, लेकिन बाद में वे पाकिस्तान (Pakistan) के खेमे में शामिल हो गए थे। आइये आपको बताते हैं कि कौन थे ये खिलाड़ी –

ये 3 खिलाड़ी खेल चुके हैं दोनों देशों के लिए क्रिकेट

1.गुल मोहम्मद

Gul Mohammad
Gul Mohammad

गुल मोहम्मद आक्रामक बल्लेबाज और अपने समय के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक थे। उन्होंने भारत के लिए लम्बे समय तक क्रिकेट खेला। आजादी के बाद भी वे पाकिस्तान (Pakistan) नहीं गए और टीम इंडिया के लिए खेलते थे। उन्होंने भारत के लिए खेले 8 में से 2 टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए भी खेले थे।

मगर वर्ष 1955 में उन्होंने पाकिस्तान जाने का फैसला किया और फिर उन्होंने वहीं से क्रिकेट खेला। 1956 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी हिस्सा लिया था, जिसमें पाकिस्तान को शानदार जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें: आखिरकार उस तारीख का हो गया खुलासा, जिस दिन टीम इंडिया को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, फैंस को देंगे आंसू

2.अब्दुल हफीज कारदार

Abdul Hafeez Kardar
Abdul Hafeez Kardar

अब्दुल हफीज कारदार भारत और पाकिस्तान (Pakistan) दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच और पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट खेले हफीज ने अपना आखिरी टेस्ट 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने करियर में कुल 927 रन बनाए थे और 21 विकेट भी झटके।

3.आमिर इलाही

Amir Ilahi
Amir Ilahi

आमिर इलाही एक शानदार स्पिनर थे। उन्होंने 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के लिए 1952 में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 1 और पाकिस्तान के लिए 5 मुकाबले खेले थे। हालांकि, उनका करियर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहे। वे 6 मुकाबलों में महज 6 विकेट चटकाए पाए थे। मगर इसके बावजूद उनका नाम क्रिकेट इतिहास के महत्वपूर्ण लोगों के साथ लिया जाता है।

यह भी पढ़ें: एक भी वनडे मैच खेलने लायक नहीं थे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की वजह से खेल गए पूरी सीरीज़