Team India : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना अगला मैच 9 जून को चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है,उसके बावजूद फैंस का यह कहना है की पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए खतरा साबित हो सकते है। ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए टीम को बेहतरीन रणनीति के साथ उतरना पड़ेगा। यह खिलाड़ी अकेले दम पर मैच बदल सकते है,आगे हम उन तीनों खिलाड़ियों के बारें में विस्तार से बताने वाले है।
1.फखर ज़मान
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच में फैंस का यह मानना है की रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज फखर जमान खतरनाक साबित हो सकते है,फैंस का कहना है की ,टीम को इनके विरुद्ध अच्छी रणनीति बनानी पड़ेगी। टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के खिलाफ फखर जमान अभी तक बल्ले से कुछ खास कमाल नही कर पाएं है लेकिन वनडे फॉर्मेट में खेले गए 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को हराने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही थी।
2.मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए खतरनाक साबित हो सकते है। इस दौरान फैंस का कहना है की भारतीय बल्लेबाजों को इनके सामने अच्छी रणनीति के साथ उतरना चाहिए। एशिया कप 2016 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में इनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
यह भी पढ़ें : हार्दिक नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी 1 झटके में खत्म कर सकता है शिवम दुबे का करियर, राजनीति के चलते नहीं मिलता मौका
3.नसीम शाह
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते है। एशिया कप 2022 और टी20 विश्व 2022 में इन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था। ऐसे में इनको लेकर भी फैंस का यह मानना है की रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजों को नसीम शाह के खिलाफ अच्छी तयारी करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का पूरा नाम जानते हैं आप, नहीं तो, असली नाम जानकर उड़ जाएंगे होश