Team India : साल 2024 समाप्त होने वाला है, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह साल बहुत यादगार रहा। जून 2024 में वेस्टइंडीज एवं अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 11 सालों के बाद आईसीसी खिताब पर कब्जा जमाया। हालांकि इस साल भारतीय टीम (Team India) को कई बड़े झटके भी लगे, टीम को श्रीलंका के खिलाफ 27 सालों के बाद वनडे सीरीज और न्यूज़ीलैंड से घर में 3-0 से टेस्ट शृंखला में हार का सामना करना पड़ा। वहीं कई स्टार खिलाड़ियों ने इसी साल सन्यास की घोषणा भी कर दिया। आगे हम 3 बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के बारें में बताने वाले है।
1.शिखर धवन
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दिसंबर 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, भारतीय टीम के चयनकर्ता लगातार इन्हे नजरअंदाज करते हुए नजर आ रहे थे। जिसको देखते हुए धाकड़ खिलाड़ी ने इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। दिग्गज शिखर धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मॉइकहों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान इनके बल्ले से कुल 10,867 अंतरराष्ट्रीय रन निकले है।
2.दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर चल रहे थे। स्टार क्रिकेटर ने आईपीएल 2024 के बाद ही अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था। इन्होंने 26 टेस्ट, 94 वनडे मैच और 60 टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, इनके बल्ले से 3463 रन बनाएं हैं। कई बड़े मौकों पर धाकड़ खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद की थी।