These 3 Players Of Team India Are Continuously Failing

Team India: मौजूदा समय में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का अंतिम टेस्ट मैच मुंबई में खेलती हुई नजर आ रही है। इस दौरान फैंस के बीच टीम इंडिया (Team India) के 3 स्टार खिलाड़ियों को लेकर खूब बातचीत हो रही है, जो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है। मौजूदा सीरीज में ये तीनों खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सके है, जिसके बाद फैंस का यह मानना है की दिग्गज खिलाड़ियों को सन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए। आगे हम तीनों स्टार क्रिकेटरों के बारे में बताने वाले हैं।

1. केएल राहुल 

Kl Rahul
Kl Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) इस समय में फॉर्म में नहीं चल रहे है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे श्रृंखला और फिर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज तथा न्यूजीलैंड के सीरीज के पहले मैच में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज के फ्लॉप शो को देखने के बाद प्रशंसकों का यह मानना है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। 

2. रोहित शर्मा 

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट व वनडे तुम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस घरेलू टेस्ट सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर सके है। धाकड़ खिलाड़ी के बल्ले से 9 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक निकला है, ऐसे में स्टार क्रिकेटर को लेकर यह कहा जा रहा है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय की ही तरह रोहित शर्मा को टेस्ट प्रारूप से भी रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस गेंदबाज पर हो सकती है पैसों की बारिश

3. विराट कोहली 

Virat Kohli
Virat Kohli

मौजूदा समय में खेले जा रहे घरेलू टेस्ट सीजन में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले बांग्लादेश सीरीज में भी वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे, जबकि न्यूजीलैंड सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खेली गई 70 रनों की पारी के छोड़ दें तो धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप रहे है। इनको लेकर भी फैंस का यह कहना है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय की तरह टेस्ट को भी अलविदा कह देना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हथौड़ा लेकर मैदान पर उतरे Mukesh Kumar, फिर पिच पर बहाया जमकर पसीना, VIDEO वायरल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...