Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का युवा अपना आदर्श मानते हैं और उनकी तरह ही अपना लाइफस्टाइल भी बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि भारतीय खिलाड़ी सभ्य और शालीन उदाहरण पेश करें। मगर कुछ प्लेयर्स हैं, जो अपनी ओछी हरकतों के चलते समाज को गलत दिशा दिखा रहे हैं। आइये आपको भारतीय टीम के से ही 3 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं।
हार्दिक पांड्या:
हार्दिक पांड्या अपने करियर की शुरुआत से ही विवादों में रहे हैं। उन्होंने एक टॉक शो के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी, जिसके चलता उनके ऊपर बैन लगा रहा था। हालाँकि शादी होने के बाद माना जा रहा था कि हार्दिक सुधर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी नताशा स्टेंकोविक से उन्होंने अलग होने की घोषणा की है। अब लगभग हर महीने उनका नाम एक नई लड़की के साथ जुड़ रहा है।
श्रेयस अय्यर:
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। मगर इसी बीच अय्यर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वे डेटिंग एप्स पर एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक यूजर ने दावा किया है कि श्रेयस बीसीसीआई के नियमों को ताक पर रखते हुए टीम होटल में ही लड़कियों को इनवाइट करते हैं। हालांकि, इस मामले में कभी बोर्ड के द्वारा एक्शन नहीं लिया गया।
मुरली विजय:
मुरली विजय को भारतीय क्रिकेट फैंस से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है और इसके पीछे उनकी एक घटिया हरकत है। दरअसल, विजय ने अपने ही दोस्त और टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को धोखा देते हुए उनकी की पत्नी निकिता वंजारा के साथ अफेयर चलाया। बाद में कार्तिक ने निकिता को तलाक दे दिया और मुरली विजय ने उनसे शादी कर ली। इस घटना के बाद विजय को फैंस की काफी नफरत का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 खतरनाक खिलाड़ी हुए शामिल