These 3 Players Of Team India Became The Reason For The Defeat From Bangladesh

Team India: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के क्रिकेट टीमों के बीच कल देर रात 15 सितंबर 2023 को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर लीग का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। तो वहीं 9 बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया (Team India) रनों का पीछा करते हुए ऑल आउट हो गई। यह वाकई में किसी को बताने लायक भी नहीं है कि 9 बल्लेबाजों के साथ उतरी भारतीय टीम (Team India) 259 रनों पर ऑल आउट होकर रह जाएगी और वह भी बांग्लादेश के खिलाफ। लेकिन इस हार के पीछे तीन प्रमुख कारण भी हैं, जिनके बारे में इस आर्टिकल में हम जानेंगे:-

तिलक और सूर्या ओडीआई में फिर से फ्लॉप

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

आपको बताते चलें कि कल के मैच में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसी समय उन्होंने एशिया कप 2023 के दौरान बाहर रहने वाले सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। यह तिलक वर्मा का वनडे अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू मैच था। जो उनके लिए काफी ज्यादा अहम भी हो सकता था, लेकिन वह इस मैच में फ्लॉप रहे।

मुकाबले में जब रोहित शर्मा मात्र दो बॉल पर जीरो रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद नंबर दो पर उतरे तिलक वर्मा से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही थी। लेकिन उन्होंने 9 गेंद का सामना करते हुए केवल 5 रन बनाएं और हसन साकिब की गेंद पर सीधे बोल्ड हो गए। इसके बाद जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए, तो फैंस की उम्मीदें थोड़ी बढ़ी। लेकिन उन्होंने भी निराश किया और गेंदे खेलने के बावजूद भी वह हर बॉल पर स्वीप खेलने के चक्कर में शाकिब अल हसन की गेंद पर 26 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।

रोहित शर्मा की बेकार कप्तानी

Team India Rohit Sharma
Team India Rohit Sharma

गौरतलब है कि बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ मिली हार में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का भी किरदार रहा। सबसे पहले तो वह बैटिंग करने आए और जीरो पर आउट हुए। इसके अलावा इस मैच में उनकी बेकार कप्तानी भी देखने को मिले, यानी कि तिलक वर्मा को जहां छठे नंबर पर भेजना चाहिए था और सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर भेजना था। इन दोनों के क्रम में बदलाव करके शायद रोहित शर्मा ने भूल कर दी। वहीं दूसरी ओर टीम में 9 बल्लेबाजों को भर्ती करना, यह वाकई में बहुत ज्यादा हैरान करने वाला फैसला था। जिसमें से कुछ खिलाड़ी अपनी फॉर्म से भी दूर हैं। इसके अलावा विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। यह भी भारतीय टीम की पराजय का एक कारण हो सकता है।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेशी बल्लेबाज को दिखाई उसकी औकात, पलक झपकते किया काम तमाम, बनाया अनोखा कीर्तिमान

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, बिना किसी गलती के वर्ल्ड कप 2023 की टीम से हो गए बाहर