These 3 Players Of Team India Became The Reason Of Defeat Against West Indies

3. युजवेंन्द्र चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) अंतिम टी20 मैच बहुत महंगे साबित हुए। युजवेन्द्र चहल ने अंतिम टी20 मुकाबलें मे 4 ओवर मे 51 रन खर्च किए। जहां एक तरफ टीम इंडिया इनसे विकेट की उम्मीद लगाए हुए बैठी थी,वहीं युजवेन्द्र चहल (Team India) लगातार रन लुटाए जा रहे थे। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज के सामने चहल ने बिना कोई विकेट लिए 51 रन लूटा दिए,अंतिम मैच मे टीम इंडिया (Team India) के हार की एक प्रमुख वजह युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की यह खराब गेंदबाजी भी रही। आने वाली सीरिजों मे भारतीय टीम प्रबंधन,इन्हे टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का अगरकर ने किया ऐलान, कोहली को बनाया उपकप्तान, तो 20 साल के 2 खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका

"