02.) जितेश शर्मा

29 वर्षीय धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को भी आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए एक भी मैच में मौका नहीं मिला और पूरी सीरीज में दूसरे खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए ही नजर आए। बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के उस्ताद कहे जाने वाले जितेश शर्मा ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि यह पहली बार था, जब उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता था। लेकिन, यह नहीं हो पाया। 2023 का आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किय। उनके आईपीएल करियर की बात करें, तो 26 मैचों में मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 543 रन बनाए हैं।