01.) आवेश खान

भारतीय टीम (Team India) के लिए वनडे और T20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके 26 वर्षीय आवेश खान (Avesh Khan) को भी वेस्टइंडीज के बाद अब आयरलैंड के खिलाफ एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। दोनों मैचों में वह अपनी बारी की तलाश में ही बैठे रहे। उनके क्रिकेट करियर की बात करें, तो 5 एकदिवसीय मैच में उन्होंने केवल तीन विकेट लिए हैं। वहीं 15 अंतर्राष्ट्रीय T20 मुकाबलों में वे केवल 13 विकेट लेने में सफल हुए हैं। इसके साथ ही उनके आईपीएल करियर की बात करें तो 47 मैचों में उनको मात्र 55 विकेट मिले हैं। उन्होंने अपना आखिरी ओडीआई मैच दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर 2022 में खेला था। वहीं लास्ट T20 मैच उन्होंने हांगकांग के खिलाफ पिछले साल अगस्त महीने में दुबई में खेला था।