These 3 Players Of Team India Eat Mutton And Chicken Even In The Month Of Sawan 2025

Team India : टीम इंडिया इन दिनों लंदन में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट शृंखला खेल रही है, वहीं सावन का महिना भी शुरू हो गया है।  यह हिन्दू धर्म का एक पवित्र महीना माना जाता है और ज्यादातर लोग सावन में मांसाहार का सेवन छोड़ देते हैं। हालांकि भारतीय टीम (Team India) के कुछ खिलाड़ी नॉनवेज खाने के शौकीन हैं और अपनी फिटनेस के लिए मांसाहार का सेवन करते हैं।

ऐसा माना जाता है कि वे खिलाड़ी सावन में भी नॉनवेज का सेवन करते हैं, ऐसे ही भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों के बारें में हम बताने वाले है।

1.केएल राहुल

Kl Rahul
Kl Rahul

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट शृंखला में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। भारतीय बल्लेबाज अपने खेल के साथ-साथ अपनी डाइट को लेकर भी चर्चा में है, इन्हे ग्रिल्डचिकन एवं फिश खान पसंद है, वह अपनी डाइट में भी इसे शामिल है। ऐसे में फैंस का यह मानना है की केएल राहुल का सावन में भी खाने में बदलाव नहीं होता होगा।

2.ऋषभ पंत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी उन खिलाड़ियों में से है जो नॉनवेज खान पसंद करते है। इनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में नॉनवेज फूड की झलक दिखती है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज डाइट में हाई प्रोटीन बनाए रखने के लिए नॉनवेज खाते हैं।

ऐसे में इनको लेकर भी माना जाता है की यह सावन में भी नॉनवेज खान खाते है, हालांकि धाकड़ खिलाड़ी ने कभी पब्लिकली यह बात नहीं की है की वह सावन में भी नॉनवेज खाते है।

3.रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

ओडीआई में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों छुट्टियों में व्यस्त है, दिग्गज क्रिकेटर भी नॉनवेज फूड के बहुत शौकीन है। वहीं उन्होंने यह कई बार बताया है की चिकन खाना उन्हें बहुत पसंद है। ऐसे में भारतीय कप्तान को लेकर भी फैंस का यह कहना है की सावन में भी वे शायद नॉनवेज खाना नहीं छोड़ते होंगे।

बांग्लादेश से अगस्त में होने वाली वनडे शृंखला रद्द होने की वजह से उनकी फील्ड पर वापसी का इंतजार और बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4…6,6,6,6… रणजी में गरजे अर्जुन तेंदुलकर, 207 गेंदों पर बना डाले इतने रन, बॉलर हुए बेहाल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...